IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत हो गयी है। इस सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार (14 जुलाई) को टीम इंडिया अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलने उतरी है। तीसरे दिन टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में बड़ा झटका लगा लगा है। वह 171 रन बनाकर आउट हुए।
पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने 387 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 16 चौके और एक छक्का लगाया। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर जोशुआ डी सिल्वा ने विकेट के पीछे उनका कैच लिया। यशस्वी के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं।
बता दें कि, पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम की पहली पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया था। टीम पहले दिन ही 150 रन बनाकर सिमट गई। मेजबान टीम की तरफ से सर्वाधिक 47 रनों की पारी अलिक अथनाजे ने खेली थी। इसके अलावा टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर 20 रन था जो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने बनाया था।