Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia Test Match: पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्लान पर फिरा पानी, जानिए मामला

India and Australia Test Match: पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्लान पर फिरा पानी, जानिए मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गयी है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने 132 रनों से जीत लिया है। नागपुर में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 91 रन बना पाई। लिहाजा, टीम इंडिया ने आसानी से मैच को जीत लिया।

पढ़ें :- India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ, टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती

पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन पिच पर अभ्यास करने का प्लान बनाया था। कंगारू टीम चाहती थी कि रविवार को खिलाड़ी इस पिच पर अभ्यास करें और दिल्ली में होने वाले दूसरे मैच की तैयारी करें। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। नागपुर के पिच क्यूरेटर ने शनिवार को ही पिच में पानी डाल दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के प्लान पर पानी फिर गया।

इसको लेकर कंगारू तिलमिलाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली ने इस मामले में आईसीसी से हस्तक्षेप करने को कहा है। हीली ने कहा, नागपुर के उस विकेट पर कुछ अभ्यास सत्र आयोजित करने की हमारी योजना को विफल करना वास्तव में शर्मनाक है। यह अच्छा नहीं है, यह सिर्फ क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। आईसीसी को यहां कदम रखने की जरूरत है। जब अभ्यास के लिए अनुरोध किया गया था तो उनके लिए विकेट पर पानी डालना दुखद था और इसमें सुधार करना होगा।

 

पढ़ें :- India and Australia Test Match: विराट कोहली ने जड़ा बेहतरीन शतक, भारत का स्कोर 400 रन के करीब
Advertisement