Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia Test Match: दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रलिया को लगा बड़ा झटका, जानिए मामला

India and Australia Test Match: दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रलिया को लगा बड़ा झटका, जानिए मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia Test Match:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सामने आगामी दोनों मैचों में बड़ी चुनौती है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। अब दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर भी बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों नहीं खेलेंगे।

पढ़ें :- India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ, टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती

बताया जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके कोहनी में चोट लगी थी। उसके बाद वह मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे। मैट रेनशॉ दूसरे टेस्ट में वॉर्नर के कन्कशन रिप्लेसमेंट बने थे। पहली पारी में वॉर्नर और दूसरी पारी में रेनशॉ ने बल्लेबाजी की थी। वॉर्नर शुरुआती दो टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 26 रन ही बनाए। वह टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बड़ा झटका है। जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर के बाहर होने के पर टीम पर दबाव पड़ेगा। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

दोनों का अगले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। वहीं, भारतीय टीम अपना विजय रथ को आगे भी जारी करने के लिए उतरेगी। टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज इस समय बेहतरीन फार्म में हैं।

पढ़ें :- India and Australia Test Match: विराट कोहली ने जड़ा बेहतरीन शतक, भारत का स्कोर 400 रन के करीब
Advertisement