Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and England: कोहली के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल पर भड़के रोहित, कहा-ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है

India and England: कोहली के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल पर भड़के रोहित, कहा-ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स में खेला गया। दूसरा वनडे मैच इंग्लैंड ने 100 रनों से जीत लिया। वहीं, अब इस सीरीज में दोनो टीमें 1—1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में अब इसी सीरीज को जीतने के लिए तीसरे मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। दूसरे मैच की बात करें तो भारतीय टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज फेल साबित हुए। इसके बाद भी नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां नहीं खेलीं।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

विराट कोहली 16 और शिखर धवन नौ रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल पाए। कोहली के फिर से फेल होने के कारण उनकी आलोचना हो रही है। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका बचाव किया है। मैच के बाद रोहित शर्मा से विराट के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया। इस पर वो गुस्से में आ गए, फिर उन्होंने शांत होते हुए इसका जवाब दिया।

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच

उनसे पूछा गया कि विराट के फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, इस पर रोहित ने तुरंत ही कहा, ‘क्यों हो रही है? मुझे समझ में नहीं आता भाई। विराट बहुत मैच खेल चुके हैं। वह कई सालों से खेल रहे हैं। काफी अच्छे बल्लेबाज भी हैं। उन्हें किसी आश्वासन की जरूरत नहीं हैं।’

इसके साथ ही कहा कि मैंने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि खिलाड़ी की फॉर्म ऊपर नीचे होती रहती है। ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है। उन्होंने टीम को बहुत मैच जिताए हैं। ऐसे में फॉर्म में आने के लिए उन्हें एक या दो मैच की जरूरत है बस।

Advertisement