India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। टी20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है। वहीं, अब वनडे सीरीज की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार से वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। वहीं, इंग्लैंड ने कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से वनडे क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले 12, 14 और 17 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीं, अभी तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने उसी रिकॉर्ड को यहां भी कायम रखना चाहेगी।
पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 50 ओवरों के फॉर्मेट में अब तक 103 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 और इंग्लैंड ने 43 जीते हैं। दोनों टीमों के बीच दो मैच ड्रॉ पर छूटा है जबकि तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है।