Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and England: तीसरे मैच में होगी दीपक हुड्डा की वापसी? जानिए कौन होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर

India and England: तीसरे मैच में होगी दीपक हुड्डा की वापसी? जानिए कौन होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and England: भातर और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों मैच टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 2—0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही अब तीसरे और आखिरी मैच की तैयारी शुरू हो गयी है। तीसरा मैचा नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये दिलचस्प सवाल है, क्योंकि पिछले मैच में चार बदलाव भारत की टीम में देखे गए थे।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दूसरे मैच में दीपक हुड्डा को ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि इन्होंने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, उससे पहले एक शतक भी आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने जड़ा था। विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वजह से दीपक हुड्डा कॉम्बिनेशन से बाहर हो गए। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि तीसरे मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है।
दीपक हुड्डा अगर खेलते हैं तो उन्हें मैच फिनिशर की भूमिका निभानी होगी।

ऐसे में दिनेश कार्तिक की जगह उनको मौका मिल सकता है, क्योंकि काफी समय के बाद टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक को एक और मौका देना चाहेगा। अगर मैनेजमेंट ऐसा नहीं चाहता है तो फिर दीपक हुड्डा की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की होगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

 

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Advertisement