India and South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को मौका दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। बीसीसीआई के मुताबिक, बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
बता दें कि, पीठ में चोट के कारण बुमराह आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, बुमराह की इस चोट को ठीक होने में 4 से 6 महीने तक का समय लग सकता है। ऐसे में वो टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले इसी चोट के चलते भारतीय तेज गेंदबाज को एशिया कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T20I टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज