India and Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत हो गई है। इस सीरीज के पहले मैच को भारत ने जीतकर 1—0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दो रनों से मैच को जीत लिया। इंटरनेशनल डेब्यू में शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। वहीं, गेंदबाजी में उमरान मलिक (Umran Malik) ने भी कहर बरपाया और दो विकेट झटके थे।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
Two Heroes of team India defending the total tonight match – Shivam Mavi & Umran Malik. pic.twitter.com/9aN2r7oDyB
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 3, 2023
मैच के बाद उमरान मलिक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मावी ने श्रीलंकाई टीम को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट झटके थे। बताया जा रहा है कि, जिस गेंद पर उमरान ने शनाका को पवेलियन भेजा उसकी रफ्तार 155 किमी प्रति घंटे की थी। यह इस मैच की सबसे तेज गति की गेंद भी रही।
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
Umran Malik clocked 155 kph delivery in the first T20I
: Disney + Hotstar #jammuexpress #UmranMalik pic.twitter.com/3gPuBXB86t — Ajay K. Bhagat
(@ajaykbhagat26) January 3, 2023
उमरान (Umran Malik) की इस तेज गति की गेंद पर शनाका ने युजवेंद्र चहल को कैच थमाया। इसके बाद मैच का रूख पलट गया और भारतीय टीम हावी हो गई। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) का भी उमरान मलिक (Umran Malik) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
Umran Malik bowled 155 kmph in his 4th over #INDvSL pic.twitter.com/tZOjOlxIeg
— Nazaket Rather (@RatherNazaket) January 3, 2023
बुमराह की अब तक की सबसे तेज गति की गेंद 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की रही है। उनके बाद मोहम्मद शमी (153.3 किलोमीटर प्रति घंटे), नवदीप सैनी (152.85 किलोमीटर प्रति घंटा) का नंबर आता है। प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने शानदार प्रदर्शन के लिए उमरान की सराहना भी की।
A debut to remember for @ShivamMavi23! @umran_malik_01 fiery as always!!
Congrats on the win boys! #INDvSL — Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) January 3, 2023
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
1⃣5⃣5⃣ reasons to love Umran Malik
The #JammuExpress' fastest delivery in
colours!#INDvSL #TeamIndia #OrangeArmy pic.twitter.com/t60mdgQg5V — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 3, 2023