Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. India-Canada Tension : सुखबीर सिंह बादल बोले- केंद्र सरकार जल्द निकाले समाधान, पंजाब में है दहशत का माहौल

India-Canada Tension : सुखबीर सिंह बादल बोले- केंद्र सरकार जल्द निकाले समाधान, पंजाब में है दहशत का माहौल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और कनाडा (India-Canada) के बीच इस समय तनाव चरम पर है। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (President Sukhbir Singh Badal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा (Canada)  के बीच मौजूदा हालत का असर वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों पर पड़ने लगा है, क्योंकि हिंदुस्तान के बाद कनाडा (Canada) एक जैसा देश हैं? जहां सबसे ज्यादा हिंदुस्तानी रहते हैं। पंजाब (Punjab)  से सबसे ज्यादा लोग वहां हैं। हजारों बच्चे हर साल वहां पढ़ने जाते हैं। हजारों परिवार हर साल वहां प्रवास करते हैं। लोग दोनों जगह आते-जाते हैं। पिछले दो दिनों से पंजाब (Punjab) में बहुत ज्यादा पैनिक है।

पढ़ें :- PM Modi Birthday: 74 वर्ष के हुए पीएम नरेंद्र मोदी; अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

बहुत बच्चों का फोन आया है कि अगर वीजा देने से मना कर दिया तो हमारी पढ़ाई का क्या होगा? बुजुर्ग चिंतित हैं कि हमारे बच्चे कनाडा (Canada)  में हैं। बहुत से बुजुर्ग वहां फंस गए हैं। उन्हें चिंता सता रही है कि कैसे वापस आएंगे। सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने भारत और कनाडा की सरकार से जल्द ही पूरे मामले का समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस संकट से आम आदमी सबसे अधिक प्रभावित होंगे।

सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से भी जल्द ही समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिख एक राष्ट्रवादी कौम है। आजादी की लड़ाई में पंजाबियों ने सबसे ज्यादा कुर्बानी दी है। विभाजन के दौरान भी सबसे अधिक पंजाबी ही प्रभावित हुए थे। मौजूदा समय में जो चल रहा है इससे नकारात्मक असर पड़ रहा है।

Advertisement