Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG test match: दो दिनों में भी इंग्लैंड को आल आउट नहीं कर पायी भारत की टीम, 8 विकेट गवां बनाएं 555 रन

IND Vs ENG test match: दो दिनों में भी इंग्लैंड को आल आउट नहीं कर पायी भारत की टीम, 8 विकेट गवां बनाएं 555 रन

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 555 रनों का विशाल स्कोर पहले टेस्ट के दूसरे दिन 8 विकेट गवां कर बनाया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम प्रभावी रही। पहले दिन टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट के दोहरे शतक, सिब्ली और बेन स्टोक्स के अर्धशतकों के बल पर 555 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

कल के स्कोर 263-3 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम के विकेट झटकनें के लिए दूसरे दिन भी भारतीय टीम को मशक्कत करनी पड़ी। सुबह टीम के लिए बैटिंग करने उतरे जो रूट और आलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा के रख दिया। दूसरे सत्र के बाद ही इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स के रूप में चौथा झटका लगा।

जब स्टोक्स 82 रनों की तेज पारी खेल कर नदीम की गेंद पर पुजारा को कैच दे बैठे। बेन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 387 रन था। बेन के आउट होने के बाद रूट का साथ दिया आली पेपे ने दिया। यहां से दोनों टीम को 473 रनों के स्कोर तक ले गए। आली पेप े(34) के रूप में टीम को पांचवा झटका लगा। टीम अभी और कुल स्कोर में 4 रन ही जोड़ पायी थी की जो रूट 218 रनों की शानदार पारी खेल के आउट हो गये। रूट अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शहबाज नदीम के गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गये।

जोस बटलर और डोमेनिक बेस के क्रमशः 30 और 28 रनों की छोटी पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट गवां कर 555 रनों का स्कोर बना लिया है। भारत की ओर से इशांत, जसप्रीत, अश्विन और शहबाज नदीम ने 2-2 विकेट झटकें है। भारत के गेंदबाज दूसरे सत्र तक विकेट के लिए तरसते रहे। गेंदबाजो को सफलता तीसरें सत्र में ही जा कर मिल पायी। कल तीसरे दिन का खेल तय समय से शुरू होगा।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार
Advertisement