South Africa vs India 1st T20I, Durban : भारतीय टीम को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला टी20आई मैच डरबन में खेला जाएगा। जिसमें भारत के पास डरबन में अपने अजेय रिकॉर्ड को बनाए रखने की चुनौती होगी।
पढ़ें :- Video: जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर रिपोर्टर ने उठाया सवाल; स्टार गेंदबाज ने दिया करारा जवाब
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20आई सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 5 टी20आई मैच खेले हैं। जिसमें से भारत को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा था। हालांकि, भारत ने ये सभी मैच साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले था। जिसके बाद से टीम यहां पर कोई भी टी20आई मैच नहीं खेला है।
डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना
किंग्समीड स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सिर्फ एक बार आमने-सामने रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान खेले गए इस मैच में भारत ने 37 रनों से जीत दर्ज की थी। मेजबान टीम की बात करें तो उसने डरबन में 2007 से लेकर अब तक कुल 11 टी20आई मैच खेले हैं, जिनमें से मेजबान को सिर्फ 5 मैचों में सफलता मिली है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए कुल टी20आई मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 27 टी20आई मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 15 जीतों के साथ भारत आगे है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 11 मैच ही जीत पायी है। एक मैच बेनतीजा रहा।
पढ़ें :- IND vs SL Semi Final: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमी-फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; फाइनल में इस टीम से होगी टक्कर
साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज के फुल शेड्यूल
पहला टी20आई : भारतीय समयानुसार, 8 नवंबर को रात 9 बजे 30 बजे से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा
दूसरा टी20आई : भारतीय समयानुसार, 10 नवंबर को रात 9 बजे 30 बजे से गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा
तीसरा टी20आई : भारतीय समयानुसार, 13 नवंबर को रात 9 बजे 30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा
चौथा टी20आई : भारतीय समयानुसार, 15 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा
पढ़ें :- कप्तान सूर्या की सिर्फ एक गलती टीम इंडिया को पड़ गयी भारी; जानें- कहां पलटा मैच
साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज का ब्रॉड कास्ट
साउथ अफ्रीका बनाम भारत, चार टी20आई मैचों की सीरीज को भारत में स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल में देखा जा सकेगा। इसके अलावा, सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल।