लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पिछले नौ, साढ़े नौ वर्षों में हम सबने बदलते हुए भारत को देखा है। एक ऐसा भारत जो 140 करोड़ लोगों की आशा और आकांक्षाओं का प्रतीक बनकर दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान
भारत, दुनिया व सम्पूर्ण मानवता के लिए आशा की एक नई किरण है। वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री जी ने कहा था ‘Vocal For Local’…उसको प्रोत्साहित करने के कार्यक्रमों को नई ऊंचाई पर ले जाने के अभिनव प्रयास हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी।
भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर लखनऊ में 'पीएम विश्वकर्मा' योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में… https://t.co/2luup0RBAq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पावन जन्मदिन है। इस अवसर पर यूपी सरकार व प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए हम उनके उत्तम व दीर्घ जीवन की कामना करते हैं।