India’s schedule for Day 7 of Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 6 दिन के भीतर ही अपने सबसे ज्यादा मेडल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस एडिशन में भारतीय पैराएथलीटों ने 20 मेडल जीते हैं। जिसमें 5 मेडल छठे दिन आए। इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 19 मेडल जीतने का रिकॉर्ड टूट गया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
पेरिस पैरालंपिक 2024 के छठे दिन भारत ने 20 मेडल अपने नाम किए हैं, उनमें 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 10 मेडल, बैडमिंटन में 5 मेडल, शूटिंग में 4 मेडल और तीरंदाजी में एक मेडल जीता है। भारत ने 3 सितंबर यानी छठे दिन दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने 5 मेडल दिलाए। इसी के साथ भारतीय पैराएथलीटों ने पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सातवें दिन 4 सितंबर को भारतीय पैराएथलीटों का शेड्यूल
– साइक्लिंग मेंस सी2 इंडिविजुअल रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): अरशद शेक – सुबह 11.57 बजे IST
– साइक्लिंग विमेंस सी1-3 इंडिविजुअल रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया – दोपहर 12.32 बजे IST
पढ़ें :- एलन मस्क के 'ट्रंप कार्ड' से भारत में आज आधी रात बाद बदल जाएगी इंटरनेट-ब्रॉडबैंड की दुनिया, ISRO व SpaceX लांच करेंगे GSAT-N2
– शूटिंग मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल – दोपहर 1.00 बजे IST
– टेबल टेनिस विमेंस सिंगल क्लास 4 (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) – दोपहर 2.15 बजे IST
– एथलेटिक्स मेंस शॉट पुट एफ46 (मेडल राउंड): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव खिलाड़ी – दोपहर 1.35 बजे IST
– एथलेटिक्स विमेंस शॉट पुट एफ46 (मेडल राउंड): अमीषा रावत – दोपहर 3.17 बजे IST
– पावरलिफ्टिंग मेंस49 किग्रा (मेडल राउंड): परमजीत कुमार – दोपहर 3.30 बजे IST
पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
– आर्चरी मेंस रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) – शाम 5.49 बजे IST
– पावरलिफ्टिंग विमेंस 45 किग्रा (मेडल राउंड): सकीना खातून – रात 8.30 बजे IST
– एथलेटिक्स मेंस क्लब थ्रो एफ51 (मेडल राउंड): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा – रात 10.50 बजे IST
– एथलेटिक्स विमेंस 100 मीटर टी12 (हीट): सिमरन – रात 11.03 बजे IST