Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Match: सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान मैच का मजा होगा किरकिरा! बारिश का संकट बरकरार

IND vs PAK Match: सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान मैच का मजा होगा किरकिरा! बारिश का संकट बरकरार

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK Match: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में पहुंचने के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें 10 सितंबर को इससे कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर भिड़ेंगी। लेकिन इस मैच में भी बारिश के खलल डालने की संभावना है। इससे पहले 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पहली पारी के बाद रद्द हो गया था।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: आज भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा हाई-वोल्टेज हॉकी मुकाबला; जानिए कब-कहां देख पाएंगे मैच

दरअसल, एशिया कप 2023 में सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन मैच वाले दिन बारिश की संभावना से फैंस को चिंता सता रही है, कि यह मैच भी बारिश की भेंट न चढ़ जाए। AccuWeather के मुताबिक, कोलंबो में 10 सितंबर को बारिश की 75 फीसदी संभावना है। दिन के अंत में गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। रात में बारिश की संभावना 95 फीसदी से भी ज्यादा है।

बदला जा सकता है मैच का वेन्यू 

कोलंबो में बारिश की संभावना को देखते हुए हाल ही में खबरें सामने आयी थीं कि भारत-पाकिस्तान मैच समेत एशिया कप के बाकी मैच जो कोलंबो में प्रस्तावित है उन्हें हम्बनटोटा में शिफ्ट किया गया है। हालांकि, इन दावों को लेकर कोई ठोस आधार नहीं मिला और न ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसे में कोलंबो में बारिश की संभावना को देखते हुए मैच को हम्बनटोटा में शिफ्ट किया जा सकता है। श्रीलंकाई शहर हम्बनटोटा (Hambantota) दक्षिणी प्रांत में स्थित है। यह काफी शुष्क क्षेत्र माना जाता है।

पढ़ें :- IND vs PAK Women T20 World Cup Match: विमेन्स T20 वर्ल्ड कप का र‍िवाइजड शेड्यूल जारी; इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
Advertisement