भारत ने कश्मीर को लेकर लगातार बयानबाजी पर इस्लामिक देशों के संगठन- ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को ऑपरेशन को फटकार लगाई है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से ओआईसी की इस हरकत की निंदा की गई है। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि, हम जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी की सख्त आलोचना करते हैं। हम फिर कहना चाहते हैं कि ओआईसी का जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।
पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी
इसके बाद से विदेश मंत्रालय के तरफ से कहा गया है कि “ओआईसी पहले ही अपनी सारी विश्वसनीयता खो चुका है। वह कई मुद्दों पर लगातार सांप्रदायिक, एकतरफा और तथ्यात्मक रूप से झूठे पक्ष लेता रहा है।
उन्होंने कहा था कि कश्मीर विवाद को लेकर अन्य देशों को साथ आने के लिए कह रहे हैं, ताकि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द हल निकाला जा सके। हम पाकिस्तान समेत अन्य देशों से साथ इस विषय पर खाका तैयार कर रहे हैं। साथ ही ब्राहिम ताहा ने राष्ट्रपति आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति को लेकर एक व्यापक मूल्यांकन रिपोर्ट भी संगठन को सौंपी जाएगी।