ICC T20I Team Ranking: भारत ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जे के साथ आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है. टीम इंडिया अब 268 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है. भारत ने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर 7 रनों की बढ़त बना ली है. वहीं, इंग्लैंड 261 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है.
हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान
वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारत से मिली हार के बाद सीरीज में नुकसान उठाना पड़ा है. वह 250 अंकों के साथ 6ठें पायदान पर है. हैदराबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के पास मौका
बता दें कि, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज साउथ अफ्रीका से खेलनी है. आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप से पहले भारत के करीब पहुंचने का शानदार मौका है. वहीं, पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम रैंकिंग में 258 अंकों के साथ तीसरे स्थान के लिए बराबरी पर है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन मैच जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। वहीं, केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम 5वें पायदान पर है, जबकि वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं.