India vs Bangladesh 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच आज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाजी की जा रही है। भारतीय गेंदबाजों का कहर भी देखने को मिल रहा है। टेस्ट सीरीज में भारत ने 1—0 की बढ़त बना रखी है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
ऐसे में अब दूसरा टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद ही अहम है। भारत दूसरा टेस्ट मैच जीतकर 2—0 से सीरीज को अपने नाम करना चाहता है। बता दें कि, टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने तीन विकेट झटक लिए हैं।
बांग्लादेश 29 ओवर के बाद तीन विकेट पर 83 रन बनाए हैं। पहले सत्र में भारत के लिए जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। इसके साथ ही उमेश यादव ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है।