India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। भारत ने टेस्ट सीरीज को 2—0 से जीत लिया है। दूसरे टेस्ट मैच के हीरे श्रेयस अय्यर और आर अश्विन रहे, जिनकी सूझ बूझ से बांग्लादेश की मुठ्ठी से मैच छीन गया। दरअसल, दोनों बल्लेबाजों ने भारत टीम को मुश्किल से बाहर निकाला और जीत दिलाई।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
दूसरे टेस्ट मैच में एक समय ऐसा हो गया था जब कहा जाने लगा कि बांग्लादेश इस मैच को आसानी से जीत लेगा लेकिन उसकी मुठ्ठी से ये मैच कब चला गया उन्हें भी इसका एहसास नहीं हुआ। बता दें कि, चौथे दिन भारत ने अपने 7 विकेट 74 रनों पर खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने अच्छाी साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। दोनों ने इस मैच में 8वें विकेट के लिए 71 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। इस साझेदारी में अश्विन ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली।
अश्विन का कैच छूटा और बदल गया मैच
बता दें कि, मैच में बांग्लादेश जीत के करीब पहुंच चुका था। उन्हें मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने का एक बड़ा मौका भी मिला था। दरअसल, अश्विन जब बल्लेबाजी के लिए आए तो शुरूआत में ही मेहदी हसन मिराज की गेंद पर गच्चा खा गए और शॉर्ट लेग पर उनका एक कैच उठ गया। हालांकि शॉर्टलेग पर खड़े मोनिमुल अश्विन का यह आसान कैच नहीं ले पाए जिसका खामियाजा टीम को मैच हारकर गंवाना पड़ा।