India vs Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले का आज दूसरा दिन था। बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। ऐसे में भारत ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त ली।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए हैं। भारत के पास 80 रन की बढ़त है। बता दें कि, पहली पारी में भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। कप्तान केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली कोई कमाल नहीं कर पाए।
हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। दोनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए लेकिन टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। पंत ने 105 गेंद में 93 और अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन बनाए। बता दें कि, टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर 1—0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।