India vs England: टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गयी है। बीबीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। रिशेड्यूल हुए एक टेस्ट मैच के साथ तीन मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि, इस दौरे में टीम इंडिया को केएल राहुल की कमी जरूर खलेगी।
पढ़ें :- जसप्रीत बुमराह का आईसीसी अवॉर्ड्स में दबदबा; मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के भी बनें दावेदार
England bound
: Snapshots as #TeamIndia takes off for England. pic.twitter.com/Emgehz2hzm — BCCI (@BCCI) June 16, 2022
पढ़ें :- ICC Test Cricketer of the Year: बुमराह आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट; इन प्लेयर्स से सीधी टक्कर
दरअसल, केएल राहुल चोटिल हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी कोई अपडेट भी नहीं आया है। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल के बिना टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उधर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म का लेकर जूझ रहे हैं।
ऐसे में केएल राहुल का का नहीं होना भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। दरअसल, आईपीएल में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी फॅार्म को लेकर परेशान दिखे। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के दौरे से पहले भी कोई मैच नहीं खेला। ऐसे में केएल राहुल की चोट टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ सकता है।