How can Team India reach the Women’s T20 World Cup?: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को विमेंस वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में अपने आखिरी लीग मैच में हार के बाद इंडिया विमेंस की सेमी-फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। हालांकि, टीम के पास अभी भी सेमी-फाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन अब उसे ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच के नतीजे पर निर्भर होना होगा।
पढ़ें :- भारत को बाहर करने के लिए पाकिस्तान किस हद तक नीचे गिर गया! न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर की चौंकाने वाली गलतियां
विमेंस वर्ल्ड कप 2024 का 19वां और ग्रुप ए का आखिरी लीग मैच आज पाकिस्तान विमेंस और न्यूजीलैंड विमेंस के बीच खेला जाना है। इन दोनों टीमों के इंडिया विमेंस के बराबर ही चार पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में इंडिया विमेंस से नीचे हैं। इस समय इंडिया विमेंस दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और पाकिस्तान विमेंस चौथे पायदान पर है। ऐसे में पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो इंडिया विमेंस दूसरे नंबर पर बरकरार रहते हुए सेमी-फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, पाकिस्तान की जीत उतनी ही बड़ी हो कि वह इंडिया विमेंस से ऊपर न पहुंच जाए। ऐसे में इंडिया विमेंस की किस्मत अब पाकिस्तान के हाथों में है।