Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत ने पहली बार इस संगठन के नेता से बातचीत की है। खबरों के अनुसार,तालिबान के शीर्ष नेता शेर मोहम्मद स्टैनिकजई से कतर स्थित भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मुलाकात की है। तालिबान के पक्ष से अनुरोध के बाद यह बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई है। दोनों के बीच अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही, भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई है।
पढ़ें :- Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में कांपी धरती, आया 4.5 तीव्रता का भूकंप
विदेश मंत्रालय की तरफ से दोहा बैठक को लेकर मंगलवार को जारी रिलीज में यह कहा गया कि आज कतर में भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकज़ई के साथ मुलाकात की। यह बैठक तालिबान की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई।
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उसकी फौरन वापसी पर चर्चा केन्द्रित रही। अफगान नागरिकों खासकर अल्पसंख्यकों, जो भारत आना चाहते हैं, उनको लेकर भी चर्चा की गई।