नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम इस वक़्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में भारतीय टीम के प्लेयर्स के खाना खाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है।
पढ़ें :- MS Dhoni IPL Retirement: क्या चेपॉक में धोनी खेल रहे आखिरी आईपीएल मैच? संन्यास के संकेत से फैंस की धड़कनें बढ़ीं
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत तथा पृथ्वी शॉ मेलबर्न में नववर्ष के दिन एक रेस्टोरेंट के भीतर खाना खाते नजर आए। कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट के भीतर जाना सीए के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन है।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल हो रहा है, जिसे लेकर भारतीय टीम के खिलाडियों पर क्रोध उतारा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ उपभोक्ता ने इसे भारतीय टीम के प्लेयर्स का बिल बताया तथा दावा किया कि उन्होंने बीफ एवं पोर्क ऑर्डर किया था।
Beef
pic.twitter.com/KwXh6WUzTk —
(@vigil_nte) January 2, 2021 पढ़ें :- PBKS vs RR Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज... मुल्लांपुर में किसका रहेगा दबदबा? जानें- पंजाब बनाम राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट
हालांकि बिल सही है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ उपभोक्ता इस बिल को लेकर भारतीय टीम के प्लेयर्स को ट्रोल कर रहे हैं, किन्तु कुछ लोगों ने टीम इंडिया तथा उसके प्लेयर्स का बचाव भी किया है।
साथ ही भारतीय प्लेयर्स का रेस्टोरेंट के भीतर खाना खाने के चलते वीडियो वायरल करने वाले ट्विटर यूजर ने भी क्षमा मांगी है। रोहित के अतिरिक्त शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी तथा पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं।
Rohit Sharma is a vegetarian and doesn't consume meat but will unnecessarily get dragged.
Unreal hate for @ImRo45 on this app
पढ़ें :- IPL 2025 Double Match Today: आज आईपीएल में चार तगड़ी टीमें होंगी आमने-सामने, चेक करें मैच की टाइमिंग व अन्य डिटेल्स
— Shubham (@RohitianShubham) January 2, 2021
इसके पश्चात् इन प्लेयर्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसके पश्चात् इंडियन टीम मैनेजमेंट तथा BCCI ने बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को बकवास बताया तथा कहा कि इंडियन प्लेयर्स ने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है।