नई दिल्ली। शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने नौसेना (Navy) के लिए विध्वंसक पोत तैयार किया है। प्रोजेक्ट 15बी क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर (Project 15B Class Guided Missile Destroyer) का तीसरा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर- ‘इम्फाल’ नौसेना (Third Stealth Destroyer- ‘Imphal’ Navy) को सौंप दिया गया है।
पढ़ें :- सपा सांसद दरोगा सरोज के पोते की सड़क हादसे में मौत, अखिलेश यादव ने जताया शोक
कितना लंबा युद्धपोत, समुद्र में उतरने पर पानी का हाल
नौसेना (Navy) ने एक बयान में कहा कि जहाज का निर्माण स्वदेशी स्टील DMR 249A का उपयोग करके किया गया है। इसे भारत में निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक जहाजों में से एक बताया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 164 मीटर है। इम्फाल का डिस्प्लेसमेंट 7500 टन से अधिक है। यानी समुद्र में जहाज परिचालन के दौरान इतनी मात्रा में पानी का विस्थापन होगा।
इम्फाल पोत की क्षमता के बारे में नौसेना (Navy) ने बताया कि यह सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ मिसाइलों और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली ‘बराक-8’ मिसाइलों से लैस है। समुद्र के भीतर युद्ध क्षमता के लिए विध्वंसक जहाज में कई और भी सुविधाओं को जोड़ा गया है।
इम्फाल कैसे मारक हथियारों से लैस है?
पढ़ें :- भारत ने सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-4 का किया सीक्रेट परीक्षण, पलभर में दुश्मन का होगा काम-तमाम
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बताया कि इम्फाल स्वदेशी रूप से विकसित पनडुब्बी रोधी हथियारों और सेंसरों से सुसज्जित है। इनमें प्रमुख रूप से हल-माउंटेड सोनार हम्सा एनजी, भारी वजन वाले टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर और एएसडब्ल्यू रॉकेट लॉन्चर भी शामिल हैं।