Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Indian Railways Tickets: रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब इतने दिन पहले ही कर सकेंगे बुक

Indian Railways Tickets: रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब इतने दिन पहले ही कर सकेंगे बुक

By शिव मौर्या 
Updated Date

Indian Railways Tickets: रेलवे ने यात्रियों की ​सुविधा के लिए टिकट रिजर्वेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। रेल में सफर करने वाले यात्री अब केवल 60 ​दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे। आगामी एक नवंबर से रेल मंत्रालय इस व्यवस्था को शुरू करने जा रही है। हालांकि, अभी यात्री 120 दिन पहले अपने यात्रा के लिए टिकट बुक कर करा सकते हैं लेकिन नए नियम के बाद एक नंबर से बदलाव हो जाएगा। गुरुवार को रेल मंत्रालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

पढ़ें :- Tiruvallur Train Accident: लूप लाइन में मालगाड़ी से जा टकराई बागमती एक्सप्रेस; रेलवे ने NIA को सौंपी हादसे की जांच

रेलवे मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आरक्षित टिकट लेने के लिए अभी यात्री 120 दिन पहले बुकिंग करते हैं, लेकिन आगामी एक नवंबर से इसमें बदलाव किया जा रहा है और इस अवधि को घटाकर 60 दिन किया जा रहा है। इसका असर 31 अक्टूबर तक बुक की जाने वाली टिकटों पर नहीं पड़ेगा और यात्री 120 दिन पहले टिकट ले सकेंगे। यात्री उन टिकटों को भी कैंसल कर सकेंगे जिनके जाने में 60 दिन से अधिक समय बचा हुआ है।

आपके टिकट बुकिंग पर नहीं पड़ेगा असर
बता दें कि, दिवाली छठ जैसे त्योहारों के लिए अगर आपने पहले से ही टिकट बुक कराया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, रेलवे के इस फैसले का असर 31 अक्टूबर तक बुक होने वाले टिकटों पर नहीं पड़ेगा। यानी कि इस महीने के आखिरी तक चार महीने तक के टिकट बुक करवाए जा सकेंगे, लेकिन एक नवंबर से सिर्फ 60 दिनों तक के ही टिकट बुक हो सकेंगे।

 

पढ़ें :- PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी जिल को भेंट किए पशमीना शॉल
Advertisement