Indian team: भारत की टीम में एक से एक रणबाँकुरे हैं। रोहित,विराट (Virat Kohli) और लोकेश राहुल वो नगीने है जो भारतीय टीम को कई उपलब्धियों से नवाजा है। इन सब के बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसके बगैर भारतीय टीम आधी नजर आती है उस खिलाड़ी के बारे में बताया है भारत के पूर्व क्रिकेटर(Former Cricketer) आकाश चोपड़ा ने।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
और वह रहे हैं जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने हर मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है और पिछली दो धमाकेदार जीत में भी अहम किरदार निभाया है। यही वजह है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बुमराह (Bumrah) के बिना कोहली की यह टीम आधी नजर आती है।
अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘बिलकुल ईमानदारी से बात करते हैं, यह टीम अचानक से एक खिलाड़ी को निकालने के बाद आधी लगती है और वह खिलाड़ी रोहित, राहुल या कोहली नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी हैं।