Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Women’s Rankings : भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-5 में पहुंचीं, अन्य भारतीय को भी हुआ फायदा

ICC Women’s Rankings : भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-5 में पहुंचीं, अन्य भारतीय को भी हुआ फायदा

By संतोष सिंह 
Updated Date

ICC Women’s Rankings : इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर दूसरे वनडे में 143 रन की नाबाद पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (India’s captain Harmanpreet Kaur) आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women’s Rankings) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

हरमनप्रीत के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smrti Mandhana)और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। मंधाना एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई। दीप्ति इस समय अपनी रैंकिंग से ज्यादा मांकिंडग रन आउट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

अन्य  भारतीयाें में पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है। रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है । झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हुई हैं। इंग्लैंड (England) की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान पर है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर है। चार्ली डीन 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement