Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर बढ़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर बढ़ा

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच भारत के आर्थिक मोर्चे से बड़ी अच्छी खबर आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो सप्ताह की गिरावट के बाद उबरता नजर आ रहा है। बीते नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.34 अरब डॉलर बढ़कर 581.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- Uk Court : नीरव मोदी को फिर लगा तगड़ा झटका , जमानत अर्जी खारिज

इससे पिछले सप्ताह में यह 2.42 अरब डॉलर गिरकर चार महीने से अधिक के निचले स्तर 576.87 अरब डॉलर पर आ गया था।

रिजर्व बैंक के तरफ से आंकड़ों के अनुसार, नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.02 अरब डॉलर चढ़कर 539.46 अरब डॉलर पर रहा। स्वर्ण भंडार भी 1.30 अरब डॉलर बढ़कर 35.32 अरब डॉलर पर रहा।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.95 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.49 अरब डॉलर रहा।

पढ़ें :- अगर घर में लगा दिया ये पौधा, नहीं खरीदने पड़ेगे महंगे मसाले, दर्द को कर देता है छूमंतर
Advertisement