नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में टी20 विश्वकप और 2011 में वनडे मैचों का विश्वकप जीता था। इन दोनो बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल मैचों में भारत की ओर से एक शेर जमकर के दहाड़ा था। और रन बनाकर के फाइनल मैच को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वो थे भारत के बाएं हांथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर(India’s left handed batsman Gautam Gambhir)। गौतम वर्तमान समय में दिल्ली पूर्वी(Delhi East) के लोकसभा(Lok Sabha constituency) क्षेत्र से भाजपा के सांसद(BJP MP) भी हैं। और अपने क्षेत्रवासियों का वो प्रतिनिधित्व भी बखूबी कर रहे हैं।
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान
2019 के लोकसभा चुनाव में गंभीर दिल्ली पूर्वी के लोकसभा क्षेत्र से जीत कर के लोकभवन पहुंचे। गंभीर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और केवल लड़े ही नहीं जीते भी हैं। गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्रवासियों(residents) के सामने अपने दो साल में किये गये कार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि उन्होंने क्या क्या कार्य अपने क्षेत्र के लिए किये है। उनके किये गये कार्य में उन्होंने सर्वप्रथम जिक्र कम्युनिटी किचन(community kitchen) का किया है।
I’m in debt of each & every vote cast in my favour!
#Year2ReportCard pic.twitter.com/0SyYZHAexh — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 25, 2021
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
जिसके तहत करीब करीब छ: लाख लोगो को एक रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया गया है। दूसरे कार्य के रुप में उन्होंने 7,48,800 मीट्रिक टन पुराने कचरे को लैंडफिल(landfill) किये कार्य को सामने रखा है। तीन बड़े बड़े एयर प्यूरीफायर(air purifiers) की स्थापना समेत और भी कई सारे कामो का विवरण उन्होंने पेश किया है। रिपोर्ट कार्ड को पेश करते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि मैं चाहता हूं की मैं जो भी करुं उसमे पारदर्शिता हो। क्योंकि मैं आपके एक एक वोटो का कर्जदार हूं। मैं तब तक नहीं रुकने वाला हूं जब तक अपने क्षेत्र के प्रत्येक लोगो की आकांक्षाएं( aspirations) न पूरी हो जाये।