नई दिल्ली। कल भारत(India) और श्रीलंका(Sri Lanka) के बीच टी20 मैच का पहला मुकाबला खेला गया। तीन टी20 मैचों के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रना से हरा दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम(Cricket Stadium) में खेले गये इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत(Winning the toss) कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने कप्तान शिखर धवन(46) और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(Surya Kumar Yadav)(50) की शानदार पारियों की बदौलत 5 विकेट गवां कर के 164 रन बनाये। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 126 रन बना कर के आल आउट हो गई।
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
Ask him to wear mumbai indians Jersey
He'll perform to the coreHardik Pandya
Sanju Samson #SLvsIND pic.twitter.com/o45YTM3Szi
— Punologist
(@Punology1) July 25, 2021 पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव
इस तरह भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज कर के सीरीज में 1—0 से बढ़त बना ली है। इस मैच से भारत के जोरदार आलरांउडर और बिग हिटर(Big Hitter) हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आलोचकों(Critics) के निशाने पर है। इस मैच में भी उनका फ्लाफ शो जारी रहा। पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मात्र 10 रनों का योगदान दिया। जिसके लिए उन्होंने 12 गेंदे खेली। और अपनी पूरी पारी के दौरान वो एक भी बाउंड्री(Boundaries) नहीं लगा पाये। उनके ऐसे प्रदर्शन के कारण उनपर भड़के फैंस सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने तो यहां तक कह दिया की यार कोई इसको मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की जर्सी पहनाओ।