नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है। अब आपको सिलेंडर पर आज से 25.50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। राजधानी दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये हो गए हैं। इसी तरह, देश के अलग-अलग शहरों में आज से नई कीमत लागू हो गई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं।
बड़े शहरों में नया भाव
- कोलकाता – 861 रुपये
- मुंबई – 834.50 रुपये
- चेन्नई – 850.50 रुपये
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में LPG सिलेंडर का दाम 872.50 रुपये हो गया है। इसी तरह, गुजरात के अहमदाबाद में LPG के लिए 841.50 रुपये चुकाने होंगे। चंड़ीगढ़ में इस सिलेंडर की कीमत अब 844 रुपये हो गई है।