Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महंगाई: लो भईया… अब टमाटर के बाद प्याज पर महंगाई की मार, अब बिना प्याज टमाटर, हरी मिर्च के बिगड़ेगा सब्जी का स्वाद

महंगाई: लो भईया… अब टमाटर के बाद प्याज पर महंगाई की मार, अब बिना प्याज टमाटर, हरी मिर्च के बिगड़ेगा सब्जी का स्वाद

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Onion Prices also Increased: महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पहले दालों के कीमतों में आग लगी। इसके बाद टमाटर और फिर हरी मिर्च और अब प्याज की कीमतों में बढोत्तरी हो सकती है। देश की कई बड़ी सब्जी मंडियों में प्याज की सप्लाई में कमी की वजह से जानकारों का कहना है कि कुछ दिन में प्याज के दामों में भी इजाफा (Onion Prices also Increased) हो सकता है।

पढ़ें :- GST Council 55th Meeting: आज जैसलमेर में केंद्रीय वित्तमंत्री करेंगी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग; ये चीजें हो सकती हैं महंगी

टमाटर के दामों में तो पहले से ही आग लगी हुई थी। दिल्ली में टमाटर दो सौ रुपए किलो मिल रहै है। टमाटर का स्टॉक कम होता है। वहीं सरकार के पास प्याज (Onion) का लगभग ढाई टन रिजर्व है जो कि समय आने पर खोला जा सकता है।

मतलब आम आदमी की थाली से पहले दालें गायब हुई और फिर टमाटर और अब बिना प्याज (Onion)  की सब्जी खाने का स्वाद बिगाड़ सकता है। किसानों का कहना है कि प्याज को भारी नुकसान हुआ है।

एशिया की सबसे बड़ी प्याज (Onion)  मंडी महाराष्ट्र की लसालगांव मंडी के सेकेट्री ने बताया कि जो प्याज का भंडार किया गया था वह आधा खराब हो चुका है। ऐसे में टमाटर की सप्लाई में कमी आ रही है।

आपको बता दें कि बीते चार महीने से प्याज की कीमतें  (Onion Prices ) स्थिर हैं। हालंकि अगस्त और सितंबर काइसिस वाला होता है। अक्टूबर में अब प्याज की अगली फसल आ जाएगी।

पढ़ें :- RBI On Repo Rate : आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव , जानें EMI बढ़ी या घटी  

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस समय आम तौर पर प्याज की कीमतें 25 रुपये किलो है। हालंकि बाजार की बात करें तो अच्छा प्याज तीस रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। एक जानकर ने बताया कि इस बार फरवरी में तापमान बढ़ने की वजह से प्याज जल्दी तैयार हो गया था। हालंकि इसे रखने का समय कम हो गया। इस वजह से प्याज की कमी हो सकती है।

Advertisement