नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम गुरुवार सुबह कई यूजर्स के लिए डाउन रहा। यूजर्स को लॉगिंन करने में काफी मशक़्क़त करनी पड़ रही है। साथ ही किसी तरह के पोस्ट करने में भी यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है।
पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर तकरीबन 27 हजार लोगों ने सुबह से ही इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की। करीब 50 फीसदी लोगों ने कहा कि इंस्टाग्राम की एप और वेबसाइट दोनों पर ही एक्सेस मुश्किल हो रहा है, जबकि करीब 20 फीसदी लोगों की शिकायत थी कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करने में समस्या आ रही है।