नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ठप (Instagram Down) होने की शिकायत मिली है। भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स इंस्टाग्राम एक्सेस (Instagram Access ) नहीं कर पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस वक्त आउटेज की समस्या से जूझ रहा है। यूजर्स ऐप लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो और फोटो शेयरिंग ऐप के डाउन होने की शिकायत यूजर्स ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे हैं।
पढ़ें :- 7000mAh की पावरफुल बैटरी और Dimensity 9350 चिप के साथ आएगा OnePlus का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स
ज्यादातर ऐप यूजर्स को हो रही दिक्कत (Down detector) के मुताबिक, (Instagram Down) होने की सबसे ज्यादा रिपोर्ट ऐप्स से जुड़ी हुई है। लगभग 44 परसेंट शिकायत ऐप्स यूजर्स ने की है, जबकि सर्वर कनेक्शन 39 परसेंट और 17 परसेंट वेबसाइट डाउन की शिकायत मिली हैं। प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर अभी तक Meta की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
मेटा, WhatsApp, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी है। सैकड़ों भारतीय यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन (Instagram Down) की शिकायत की है। डाउन डिटेक्टर (Down Detector) के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स को ऐप एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है।
ट्विटर पर यूजर्स कर रहे शिकायत
Instagram Down होने के शिकायत में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे इजाफा हुआ और 12 बजे तक कई हजार यूजर्स इससे परेशान हो चुके हैं। भारत में इंस्टाग्राम डाउन (Instagram Down) होने की शिकायत लगभग सभी बडे़ शहरों से आ रही है। यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Micro Blogging Site Twitter) पर इसे लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं।
पढ़ें :- Republic Day Parade Ticket Booking: आज से 76वें गणतंत्र दिवस परेड की बुकिंग शुरू; जानें- घर बैठे टिकट बुक करने का तरीका