Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कैथेड्रल चर्च हॉल में मणिपुर में शांति के लिए सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन

कैथेड्रल चर्च हॉल में मणिपुर में शांति के लिए सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: लखनऊ सूबा ने 2 जुलाई  को शाम 5.00 बजे कैथेड्रल चर्च हॉल में मणिपुर में शांति के लिए सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया। यह जानकारी लखनऊ सूबा. के चांसलर व प्रवक्ता फादर डोनाल्ड डी सूजा  ने दी।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?

प्रार्थना कार्यक्रम शाम पांच बजे से छह बजे तक करीब एक घंटे तक चला। लखनऊ के बिशप, रेव बिशप गेराल्ड जॉन मैथियास के निमंत्रण पर, हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख, बहाई और ईसाई धर्मों के धार्मिक नेता एक समुदाय के रूप में एक साथ आए और प्रत्येक की धार्मिक परंपराओं और विश्वास के अनुसार प्रार्थना की। मणिपुर राज्य में लोगों के बीच शांति, भाईचारे और सद्भाव के लिए प्रार्थना।

शांति के लिए प्रार्थना करने वाले धार्मिक नेता थे: पंडित हरि प्रसाद मिश्रा, मौलाना राशिद फिरंगी महली, श्री बग्गाजी, पादरी मॉरिस कुमार, फादर। डेनिस नरेश लोबो और श्री जगदीश गांधी। प्रार्थना सभा में करीब 150 लोग मौजूद थे । उपस्थित धार्मिक नेताओं द्वारा दीप जलाए जाने पर कैथेड्रल चर्च के युवाओं ने शांति के गीत गाए और सभी उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाने के साथ प्रार्थना सेवा समाप्त हुई।

 

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
Advertisement