INX Media Case: आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर इडी ने 11.04 करोड़ रुपये की चार संपत्ति कुर्क की। इस मामले को लेकर इडी ने कहा कि इनकी कुल चार संपत्ती को कुर्क किया गया है उनमें से एक अचल संपत्ति है जो कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित है।
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
आईएनएक्स मामले में किया गया गिरफ्तार
इस को लेकर कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अंतिम आदेश जारी किया गया है। कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स (inx) मामले में CBI और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।
कब से शुरू हुआ था केस
बता दें कि CBI ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत इस मामले को दर्ज किया था। इसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी। INX ने 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हासिल किया था। इस मामले की आंच कार्ति के जरिए तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम तक पहुंची थी। सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज कर केस की छान बिन कर रही था।