नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज 19 सितंबर को होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस रविवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ने को तैयार है। इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम चैंपियन(Champion) बनेगी ये पूछने पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा, 2020 की चैंपियन अपने पहले दो गेम हारने का जोखिम नहीं उठा सकती है।
पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास
उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास खिताब जीतने का शानदार मौका है। पीटरसन ने कहा,’ वे(MI) पहले अपने कुछ गेम हार जाते हैं और फिर टूर्नामेंट के अंत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
सीएसके(CSK) के बारे में बोलते हुए पीटरसन(Pitersan) ने स्वीकार किया कि वो आईपीएल 2021 के पहले हाफ में उनके प्रदर्शन से हैरान थे और चौथी बार खिताब जीतने का उनके पास शानदार मौका है। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।