नई दिल्ली। आईपीएल 2021 की शुरूआत हो गयी है। मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रुणाल और हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं। दोनों मुंबई के टीम के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने आखिरी समय में शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को जीत दिलाई थी।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
वहीं, इस बीच क्रुणाल ने एक ट्वीट करके बताया है कि भाई हार्दिक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने से पहले ही मुंबई के फैन थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह मुंबई इंडियंस के हमेशा से ही फैन थे।
We were always @mipaltan fans but to realize a dream and play for the team we love is something we’re always grateful for
I look back at the 5 magical years filled with beautiful memories that I’ll always hold close to me pic.twitter.com/3iEkimGyJJ — Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 16, 2021
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
ऐसे में जिस टीम से हम प्यार करते हैं और उसकी तरफ से खेलना किसी सपने का सच होने से कम नहीं है। इसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। पिछले जादुई पांच सालों की तरफ देखने पर मैं पाता हूं कि ये खूबसूरत यादों से भरे हैं, जिन्हें में हमेशा अपने नजदीक रखता हूं।
बता दें कि, मंगलवार को खेले गए मैच में मुंबई ने केकेआर को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज की।