नई दिल्ली। आईपीएल क्रिकेट लीग के अब तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं। साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था। आईपीएल टूर्नामेंट की एक प्रथा है कि एक पूरे सत्र में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे आरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। ये नियम 2008 के सत्र से लागातार चला आ रहा है। इसमें अभी तक किसी भी तरीकें का परिर्वतन नहीं किया गया है। आपको एक बात जान कर के हैरानी भी होगी की अब तक हुए 13 संस्करणों में कोई भी भारतीय बल्लेबाज दो बार आरेंज कप नहीं जीता है।
पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना
जबकि विदेशी खिलाड़ियों ने ये करनामा कर दिखाया है। आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर ने तीन बार कैप पर कब्जा जमाया है। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी दो बार आरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। इन सबके बीच कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। भारत की ओर से सबसे पहले साल 2010 में ये कैप सचिन तेंदुलकर को उस सत्र में सबसे ज्यादा 618 रन बनाने के लिए दी गई थी। आईपीएल का 14वां संस्करण 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। इस सत्र में ये रिकार्ड टूटता है की नहीं ये देखना रोचक होगा।
अब तक खेले गये 13सत्रों में आरेंज कैप पाने वाले खिलाड़ियों की सूचि-
पढ़ें :- सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत