Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IPL 2021 : बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होंगे, बीसीसीआई ने की पुष्टि

IPL 2021 : बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होंगे, बीसीसीआई ने की पुष्टि

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे हुए मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात  में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, आईपीएल 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। फ्रेंचाइजी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 के सीजन को पिछले चार मई को स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के इस सीजन में 31 मैच बचे हैं।टूर्नामेंट के शेष मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे।

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इसे यूएई या ओमान में करा सकती है। भारत में कोरोना की स्थिति खत्म नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने आईसीसी से टी20 विश्व कप की मेजबानी पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए 28 जून तक का समय मांगा है।

Advertisement