IPL: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल 2021 (IPL) के पहले भाग को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करना पड़ा था। जिस कारण इसका दूसरा फेज होना है। दूसरे चरण की शुरूआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। आईपीएल-14 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर (September) को होगी।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
दुनिया के सबसे बड़ी लीग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि इस आईपीएल की बात करें तो मौजूदा वक्त में ये लीग रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। आईपीएल शुरू होने से पहले ऑरेंज आर्मी (Orange Army) के नाम से मशहूर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Wiliyamsan) जुड़ गए हैं।
टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (twitter Handel) पर इसकी जानकारी दी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केन विलियम्सन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘स्वागतम केन मामा।’
Swagatham Kane Mama!
#OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/tVCDKX85Ds — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 5, 2021
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी