नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस वक्त आईपीएल की अपनी टीम चेन्न्ई सुपर किंग्स के साथ है। वो जल्द ही शुरु होने वाले आईपीएल के 14वें सत्र के लिए चेन्नई की टीम के साथ अभ्यास में लगे हुए है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज हो या आस्ट्रेलिया का दौरा हो शार्दुल ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। इंग्लैंड के साथ हुई टी20 मैचों की सीरीज और वन डे मैचों की सीरीज में शार्दुल ने भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाये हैं।
पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया
उन्होंने टीम के लिए ऐसे समय में विकेट चटकाया है जिस समय टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। ऐसे में चेन्नई की टीम भी उनसे आईपीएल में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल में चेन्नई की टीम से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में शार्दुल की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।
इस दौरान शार्दुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, फोटो में वह रोहित, हार्दिक और चहल के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। जिसमें वह टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। शार्दुल ने कैप्शन में लिखा कि वह अपने इन साथियों को काफी मिस कर रहे हैं। 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल 2021 सत्र के दूसरे दिन 10 अप्रैल को चेन्नई की टीम का मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता टीम दिल्ली के साथ होना है।