IPL 2022: आईपीएल के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 24 रनों से हर दिया। वहीं, इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अब प्लेऑफ के दहलीज पर पहुंच चुकी है। वहीं, हारने के बाद लखनऊ की के प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
This idiot Riyan Parag fooled every on TV thn doing nautanki… Should kicked him out of this tournament.
No. 1 Wahiyaat Player.#LSGvRR pic.twitter.com/Kfrcf8o1lU— Colorful Yellow (@iomxprakash) May 15, 2022
राजस्थान अभी तक 13 मैचों में आठ मैच जीते हैं, जिसके कारण उसके पास 16 अंक हैं। वहीं, लखनऊ 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, इस मैच के दौरान राजस्थान के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने ऐसी हरकत की, जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
This Is Why I Don’t Like This Boy Riyan Parag. Yes You Have Taken A Catch, But Criticising Umpires For Their Decision Is Bizarre. As A Batsman You Have Not Done Anything, But Showing Off Always.
Grow Up
pic.twitter.com/N3d4jynEJD — Vaibhav Bhola
(@VibhuBhola) May 15, 2022
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास भी लगाई जा रही है। बता दें कि, लखनऊ की पारी के 20वें ओवर में रियान ने मार्कस स्टोयानिस का कैच पकड़ा। इस कैच के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने जिस तरह से सेलिब्रेशन किया, उसको लेकर वो विवादों में घिर गए।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
Cricket lovers to riyan parag
pic.twitter.com/akKUKmhalX — MANGO SEASON SOON (@uniikkkkkk) May 15, 2022
कैच पकड़ने के बाद पराग बॉल को जमीन के बिल्कुल पास लेकर चले गए और ऐसा लग रहा था कि वह बॉल को जमीन से टच करना चाहते थे। हालांकि वह ऐसा मजाक में कर रहे थे, लेकिन अपनी इस हरकत की वजह से पराग (Riyan Parag) अब फैंस के निशाने पर आ गए हैं और सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल हो रहे हैं।