Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: आशीष नेहरा के नाम जुड़ा आईपीएल इतिहास का अनोखा रिकार्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

IPL 2022: आशीष नेहरा के नाम जुड़ा आईपीएल इतिहास का अनोखा रिकार्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। स्टीफन फ्लेमिंग, महेला जयवर्धने, ट्रेवर बैलिस,टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न के बाद आशीष नेहरा वो कोच हैं जिनकी कोचिंग में आईपीएल की कोई टीम टूर्नामेंट का खिताब जितने में सफल रही है। आशीष आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम के मुख्य कोच हैं। आशीष ऐसा करने वाले पहले भारतीय कोच बने हैं। आशीष आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच थे और उनकी कोचिंग में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता।

पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना

आपको बता दें, आईपीएल के इससे पहले 14 सीजन खेले गए थे और सभी सीजन में विदेशी हेड कोच उनकी टीमों के थे, जिनमें चार बार स्टीफन फ्लेमिंग का नाम है, जबकि तीन बार महेला जयवर्धने ने ये करिश्मा अपनी कोचिंग में किया हुआ है। वहीं, ट्रेवर बैलिस दो बार ट्रॉफी हेड कोच के रूप में जीत चुके हैं और एक-एक बार टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न ने ट्रॉफी जीती है।

Advertisement