नई दिल्ली। बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के पास आज अपने ही टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का एक रिकार्ड तोड़ इतिहास रचने का मौका है। दिनेश कार्तिक के पास आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। कार्तिक इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने से मात्र 45 रन दूर हैं।
पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना
राजस्थान के खिलाफ कार्तिक के फिलहाल 608 रन हैं। कोलकाका नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ अब तक 29 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 की औसत और 35.95 के स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए हैं। बी डिविलियर्स राजस्थान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस समय पहले नंबर पर हैं।
डिविलियर्स ने राजस्थान के खिलाफ 22 मैचों में 652 रन बनाए हैं। डिविलियर्स अब आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे क्वालीफायर में आज 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 29 मई को गुजराट टाइटंस के साथ आईपीएल 2022 का फाइनल खेलेगी।