नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। कोलकाता में होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटन्स के सामने राजस्थान रॉयल्स होगी। क्वालीफायर 1 की विजेता टीम को आईपीएल 2022 के फाइनल का टिकट मिलेगा। इस तरह ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है।
पढ़ें :- WTC First Finalist: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में बनाई जगह
आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करती है उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जायेगी। जबकि हारने वाली टीम के पास भी फाइनल में पहुंचने के लिए एक मौका मिलेगा। हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर मैच की विजेता टीम से भिड़ना होगा। बता दें कि क्वालीफायर 1 मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। गुजरात बनाम राजस्थान आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 1 मैच मंगलवार 24 मई को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।