नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के आज होने वाले दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होना है। केन विलियम्सन और फॉफ डू प्लेसिस की टीमों के बीच होने वाला ये मैच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में होना है। बैंगलोर की टीम अब तक सात में पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ टॉप-2 में बनी हुई है। आरसीबी अगर आज का मुकाबला जीतती है तो वह 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। वहीं, हैदराबाद की टीम पहले दो मैच हारने के बाद लगातार चार मुकाबले जीत चुकी है और ऐसे में आरसीबी के लिए हैदराबाद को चुनौती देना आसान नहीं होगा। हैदराबाद फिलहाल पांचवें नंबर है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेडलवुड, मोहम्मद सिराज