नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सत्र में चेन्नई की टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं। सुबह ओपनर बल्लेबाज ड्वेन कान्वे के वापस स्वदेश लौटने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने भी चेन्न्ई की टीम से बाहर हो गये हैं। चोटिल होने के कारण एडम को बाहर होना पड़ा है। एडम के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई की टीम ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को अपने साथ जोड़ा है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
बता दें कि मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन उनके स्वदेश के पूर्व तेज गेंदबाज लसीथ मलिंगा जैसा है। मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए पथिराना श्रीलंका को 19 वर्षीय मीडियम तेज गेंदबाज है। मथीशा पथिराना 2020 और 2022 में श्रीलंका के U19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। सीएसके ने उन्हें 20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है।
मथीशा पथिराना आईपीएल में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले 6ठें खिलाड़ी बने हैं। हालांकि सीएसके ने अभी तक दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। आज के दिन खेले जाने वाले मैच में मुंबई की टीम के सामने चेन्नई की चुनौती होगी। ऐसे में चेन्नई की टीम को इन खिलाड़ियों की कमी खेल सकते हैं।