नई दिल्ली। आज शनिवार है इस वीकेंड पर आईपीएल के फैंस को रोमांच का बुस्टर डोज मिलेगा। जिसमें दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर होगी, जबकि दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली जीटी। इस मैच में कोलकाता पर जीतने का दबाव होगा, जबकि गुजरात की टीम कप्तान हार्दिक पांड्या की चोट से परेशान है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
गुजरात की टीम जहां खेले गये छ: मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है वहीं सात मैच खेल चुकि कोलकत्ता की टीम तीन मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंको के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है। बता दें कि IPL 2022 का Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता बनाम गुजरात आईपीएल 2022 का मैच शनिवार (23 अप्रैल) को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें 3 बजे टॉस किया जाएगा।