Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: गुजरात टाइटंस के लिए प्रैक्टिस मैच, वहीं आरसीबी के लिए करो या मरो के जैसा होगा आज का मुकाबला

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के लिए प्रैक्टिस मैच, वहीं आरसीबी के लिए करो या मरो के जैसा होगा आज का मुकाबला

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस की टीम का सामना प्ले आफ में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम से होगा। गुजरात के लिए यह एक प्रैक्टिस मैच की तरह होगा क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं आरसीबी के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है।

पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम इस मैच को जीतने का हरसंभव प्रयास करेगी। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वानखेड़े का मैदान इस सीजन दोनों टीमों का रास आया है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने अभी तक खेले 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, ऐसे में आज देखना होगा कि किस टीम को इस सीजन वानखेड़े पर पहली हार का सामना करना पड़ेगा।

ये हो सकती है दोनों संभावित टीमें

गुजरात: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ/डोमिनिक ड्रेक्स, यश दयाल, मोहम्मद शमी/प्रदीप सांगवान/वरुण एरॉन।

बैंग्लोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर/अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

पढ़ें :- हरमनप्रीत सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए PM मोदी और खेल मंत्री का जताया आभार; जानें- टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा
Advertisement